राजद और कांग्रेस ने हमेशा परिवारवाद को पोषित किया: दानिश अंसारी

बलिया, 16 नवंबर (आईएएनएस)। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री दानिश अंसारी ने रोहिणी आचार्य, बिहार चुनाव परिणाम और मुस्लिम राजनीति पर आईएएनएस से बातचीत की।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश अंसारी ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लेकर कहा कि ये उनका पारिवारिक मामला है, लेकिन राजद और कांग्रेस ने हमेशा परिवारवाद को पोषित करने का काम किया है। उन्होंने हमेशा जनता के हितों की अनदेखी की। खासतौर पर जब बात प्रदेश के और समाज के विकास की आती है, सबसे ज्यादा उदासीनता इन्हीं दलों ने दिखाई है, इसीलिए बिहार का परिणाम उसी का जवाब है।
मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि ये जो परिवारवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर जनता को बरगलाने का काम करते थे और धर्म, मजहब और जाति के नाम पर तोड़ने का काम करते थे, बिहार की जनता ने उसी को रोकने का काम किया है।
असदुद्दीन ओवैसी के भाजपा को रोकने से जुड़े बयान पर यूपी मंत्री ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुस्लिम समाज के लोगों को आवास दे रही है, मुस्लिम समाज की महिलाओं को सम्मान दे रही है, और मुस्लिमों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहती है, तो भाजपा को वो क्यों रोकना चाहते हैं? ये तमाम दल भाजपा को केवल इसलिए रोकना चाहते हैं, क्योंकि ये नहीं चाहते मुस्लिम आगे बढ़ें और उनके बच्चे शिक्षित हों।
क्या मुसलमानों को कांग्रेस, सपा और राजद जैसी पार्टियां इस्तेमाल कर रही हैं? इस सवाल पर यूपी मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और सपा ने सबसे ज्यादा मुस्लिमों को इस्तेमाल किया है। आजादी के बाद से कांग्रेस की सबसे ज्यादा सरकार केंद्र में रही, यूपी में समाजवादी पार्टी की कई बार सरकार बनी, लेकिन दोनों ही पार्टियों ने कभी मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया। केवल मुसलमानों को गुमराह करना और उन्हें भटकाए रखना इन पार्टियों का एजेंडा है।
बिहार में एनडीए की जीत पर उन्होंने कहा कि बिहार की जीत यह बताने के लिए काफी है कि बिहार की जनता ने जाति, धर्म और मजहब की बेड़ियों को तोड़ते हुए पूरे खुले दिल से एनडीए को वोट दिया है। जनता ने हमें जो जिम्मेदारी दी है, हम उस पर खरे उतरेंगे।
–आईएएनएस
एमएस/डीकेपी