पोलिंग पार्टियों के लिए लगाए गए 750 वाहन : रोशन जैकब

पोलिंग पार्टियों के लिए लगाए गए 750 वाहन : रोशन जैकब

लखनऊ। नगरी निकाय निर्वाचन को लेकर सोमवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्मृति उपवन पार्क पहुंची। यहां पर पोलिंग पार्टियों के रवाना होने की तैयारियों का जायजा लिया और उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने फायर सिस्टम, मेडिकल हेल्थ पंडाल, पेयजल, फूड कोर्ट और शौचालय की व्यवस्था अच्छे से कराये जाने को कहा है। इस पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सभी व्यवस्था करा ली गई हैं। 750 वाहन पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के लिए लगाए गए हैं। इस दौरान मंडलायुक्त ने रमाबाई में बने स्ट्रांग रूम और काउंटिंग रूम का निरीक्षण किया और समस्त तैयारियों का जायजा लिया।

मंडलायुक्त ने आदेश दिए कि एनाउंसमेंट सिस्टम अच्छा रखा जाए। ताकि मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। लाइटिंग और कारपेट की व्यवस्था अच्छे से करा लें। एक बार पुनः लाइटिंग भी चेक करा लिया जाए। कैंपस में गंदगी दिखने पर तत्काल साफ- सफाई और कूड़े के ढेर हटाने के निर्देश संबंधित को दिए।

E-Magazine