दिल्ली हमला इस्लामिक व्हाइट कॉलर टेररिज्म: प्रतुल शाहदेव


रांची/लखनऊ, 13 नवंबर (आईएएनएस)। देश में सुरक्षा और राजनीति को लेकर बयानों का दौर जारी है। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके से लेकर बिहार चुनाव के एग्जिट पोल तक, नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आईएएनएस से कहा, “यह एक नई तरह की आतंकवादी सोच की शुरुआत है, जिसे ‘व्हाइट कॉलर टेररिज्म’ कहा जा सकता है। यह इस्लामिक जिहाद जैसा ही है, ‘इस्लामिक व्हाइट कॉलर टेररिज्म’। दिन में ये लोग डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करते हैं और रात में बड़े आतंकी संगठनों के लिए काम करते हैं। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है। हमारे देश की एजेंसियों ने तुरंत इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आतंकी उमर ने पकड़े जाने के डर से खुदकुशी कर ली।”

शाहदेव ने कहा, “केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यह एक बड़ी आतंकी साजिश थी, जिसमें 3,600 किलो विस्फोटक जब्त किए गए। यह हमारी एजेंसियों की एक बड़ी सफलता है। केंद्र सरकार की सख्त और मजबूत व्यवस्था का नतीजा है कि एक बड़ी साजिश को रोका जा सका, लेकिन यह बेहद दुखद है कि निर्दोष लोगों की जान चली गई।”

उधर, लखनऊ से समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने कहा, “इस पूरे प्रकरण की गहराई से और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जो भी दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही सरकार को यह भी सोचना होगा कि आखिर क्यों बार-बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। समय पर सूचना और जांच क्यों नहीं हो पाती? आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे ताकि अपराधियों की साजिशें सफल न हो सकें।”

इसी बीच, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए आईएएनएस-मेट्राइज एग्जिट पोल पर भी उदयवीर सिंह ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “लोग अपनी भावनाओं के अनुसार देख रहे हैं। हमें याद है कि पिछली लोकसभा चुनाव में यूपी में सर्वेक्षणों ने समाजवादी पार्टी को कुछ ही सीटें दी थीं, जबकि हमारे गठबंधन ने 43 सीटें जीतीं। मौजूदा माहौल को देखकर साफ लग रहा है कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक की सरकार भारी बहुमत के साथ बनने जा रही है।”

–आईएएनएस

वीकेयू/वीसी


Show More
Back to top button