पुराना हनुमान मंदिर के द्वार का कार्य शुरू

लखनऊ। लखनऊ जिला प्रशासन व पुराना हनुमान मंदिर ट्रस्ट की मंशा के अनुरुप डंडईया क्षेत्र स्थित मंदिर के द्वार को बनाने का कार्य शुरु हो गया है। मंगलवार को सुबह द्वार बनाने के लिए जमीन को समतल करने और मिट्टी हटाने का कार्य किया गया। पुराना हनुमान मंदिर के ट्रस्ट पदाधिकारियों का मानना है कि भव्य द्वार बनने से तीर्थाटन बढ़ेगा।

लखनऊ के कपूरथला चौराहे से डंडईया मार्ग पर सौ वर्ष से ज्यादा पुराना हनुमान मंदिर श्रद्धा का केन्द्र रहा है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग दर्शन पूजन करने आते हैं। वहीं मंगलवार व शनिवार को श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है। अभी मिट्टी हटाने का कार्य चल रहा है। इसके बाद आसपास की जमीन की ढाल बनाकर मुख्य द्वार की नींव खोदी जायेगी। माना जा रहा है कि करीब एक माह में मुख्य द्वार अपने स्वरुप में आ जायेगा। वहीं आते जाते वाहनों को रोककर लोगों के मंदिर के नवीन कार्यों को देखने का सिलसिला जारी है।

Show More
Back to top button