पालीटेक्निक संस्थाओं में ऑनलाइन आवेदन की तिथि अब 15 मई

लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा परिषद, उप्र, लखनऊ से सम्बद्ध उत्तर प्रदेश में स्थित विभिन्न राजकीय, अनुदानित, पीपीपी निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रम ग्रुपों में प्रवेश हेतु वर्ष 2023 की आनलाइन, सी०बी०टी० प्रवेश परीक्षायें 01 जून से 05 जून, 2023 तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित कराई जा रही है। वर्तमान में एनआईसी के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की अन्तिम तिथि 01 मई, 2023 निर्धारित थी। सचिव राम रतन ने बताया कि व्यापक लोकहित में आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 01 मई 2023 से बढ़ाते हुए 15 मई 2023 निर्धारित की गई है। निर्धारित अन्तिम तिथि के पश्चात आनलाइन आवेदन करना सम्भव नहीं होगा। प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित जानकारियाँ परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Show More
Back to top button