दिल्ली में धमाके के बाद हरियाणा में अलर्ट जारी, सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ी

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद हरियाणा समेत आसपास के राज्यों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ लगते जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है।
हरियाणा सरकार के अनुसार, भीड़भाड़ वाली सार्वजनिक स्थानों और ऐतिहासिक स्थलों पर भी विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सरकार की तरफ से जनहित में गाइडलाइन भी जारी की गई है। गाइडलाइन में किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की गई है। कोई भी आपत्तिजनक सामान दिखने या आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर तुरंत सूचना देने की अपील की गई है।
वहीं, घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और पूरी स्थिति की जानकारी ली।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से बात की। उन्होंने खुफिया ब्यूरो के प्रमुख तपन डेका से भी अपडेट लिया। इसके बाद, अमित शाह ने एनआईए के डीजी सदानंद वसंत दाते से बात की और उन्हें तुरंत एनआईए की टीम मौके पर भेजने का आदेश दिया।
हादसे में घायल सभी लोगों को एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है।
सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में इस घटना को आतंकी हमला बताया जा रहा है। हालांकि, इस बारे में पुलिस या इंटेलिजेंस एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास यह घटना हुई। धमाके के बाद कई वाहनों में आग लग गई।
–आईएएनएस
एमएस/एबीएम