बीएसएफ और आरपीएफ ने 30 लाख रुपए से ज्यादा सोने के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार


कोलकाता, 7 नवंबर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ संयुक्त अभियान में पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 30 लाख रुपए से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया।

बीएसएफ की 194वीं बटालियन के जवानों को सोने की तस्करी की कोशिश की खुफिया सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर बीएसएफ और आरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बंकिम नगर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष अभियान चलाया। जवानों ने स्टेशन परिसर और स्थानीय दुकानों के आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 3.10 बजे खुफिया रिपोर्ट में बताए गए विवरण से मिलता-जुलता एक भारतीय नागरिक मोटरसाइकिल पर स्टेशन पर पहुंचा। उसने अपनी बाइक खड़ी की और प्लेटफॉर्म की ओर चल पड़ा। लगभग पांच मिनट बाद जब वह पार्किंग क्षेत्र में लौटा तो उसे पकड़ लिया गया और उसकी तलाशी ली गई।

उसके पास से एक छोटा लाल पैकेट मिला, जिसमें सोने के दो टुकड़े थे। उसके पास दो स्मार्टफोन भी थे। अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर रामनगर सीमा चौकी ले जाया गया। जब्त किए गए सोने का वजन 251.7 ग्राम था और इसकी कीमत 30,32,985 रुपए थी।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसे दोपहर करीब 1.20 बजे पुट्टीखाली गांव के एक निवासी का फोन आया, जिसमें बताया गया कि एक अन्य व्यक्ति एक छोटा पैकेट लेकर बंकिम नगर रेलवे स्टेशन पर आएगा। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी करीब 2.50 बजे स्टेशन पहुंचा। वहां मझड़िया निवासी एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया, जिसने सोने से भरा पैकेट उसे सौंप दिया।

आरोपी ने आगे खुलासा किया कि उसे सोना दो स्थानीय सुनारों को सौंपना था और बदले में नकद राशि लेनी थी।

जब्त किए गए सोने के साथ उस व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए उसके मोबाइल फोन के डेटा की जांच की जा रही है।

–आईएएनएस

एमएस/डीकेपी


Show More
Back to top button