कला की कोई सीमा नहीं, पूजा बत्रा अब रूसी फिल्म 'द मैजिक लैंप' में आएंगी नजर

मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। कला की कोई सीमा नहीं होती, यह अभिनेत्री पूजा बत्रा ने एक बार फिर साबित कर दिया है। काफी समय से हिंदी सिनेमा से दूर रहने वाली एक्ट्रेस ने शुक्रवार को बताया कि वे जल्द ही ‘द मैजिक लैंप’ नाम की एक रूसी फिल्म में नजर आएंगी।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, “‘द मैजिक लैंप’ नाम की रूसी फिल्म में काम करना मेरे लिए वाकई में बेहद खुशी की बात है। इस फिल्म को लैंडक ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म और कला की कोई सीमा नहीं होती। आप सबके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।”
अभिनेत्री की यह तस्वीर उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही है। वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया और बधाईयां दे रहे हैं।
पूजा का मानना है कि कला की कोई भी सीमा नहीं होती है और ऐसा पहली बार नहीं है जब पूजा पहली बार वैश्विक मंच पर अपने अभिनय का परचम लहरा रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने हॉलीवुड की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘वन अंडर द सन’ में मुख्य भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म में वह एक अंतरिक्ष यात्री बनी थीं। साल 2005 की उनकी फिल्म ‘ताज महल: एन इटरनल लव स्टोरी’ कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी।
पूजा ने मनोरंजन जगत में आने के लिए सबसे पहले मॉडलिंग की, फिर उन्होंने मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद पूजा भले ही शीर्ष पर नहीं रहीं, लेकिन उनकी गिनती टॉप मॉडल्स में जरूर होने लगी।
इसके बाद उन्होंने अभिनय की तरफ रुख किया और साउथ में फिल्म की। इसके बाद वे 1997 में रिलीज बॉलीवुड फिल्म ‘विरासत’ में नजर आई थीं। उसके बाद उन्होंने ‘भाई’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दिल ने फिर याद किया’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। बाद का करियर कुछ खास नहीं रहा।
इसके अलावा, पूजा ने रेडियो शो होस्ट किए और अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए कंटेंट बनाया, जिससे उन्होंने दिखाया कि वह सिर्फ सिनेमा तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि नई चीजें बनाने और नवाचार करने में भी माहिर हैं।
–आईएएनएस
एनएस/वीसी