भाजपा और आरएसएस चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र का बना रहे मजाक: सुरेंद्र राजपूत


लखनऊ, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में अब सभी दल दूसरे चरण के चुनाव के लिए युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा, आरएसएस और उनका पूरा तंत्र चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र का मजाक बना रहा है।

उन्होंने कहा, “वे लोकतंत्र को एक ऐसा सिस्टम बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें बल, रस्म और धांधली प्रमुख भूमिका निभा रही है। कहा जा रहा है कि भाजपा और चुनाव आयोग ब्राजील से वोटर्स इम्पोर्ट कर रहे हैं और मतदाता सूची तैयार कर रहे हैं। यह लोकतंत्र और संविधान के लिए बेहद खतरनाक प्रवृत्ति है।”

सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि इस तरह की हरकतें न केवल चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता को प्रभावित करती हैं, बल्कि जनता के विश्वास को भी कम करती हैं।

‘वंदे मातरम’ के 150वीं वर्षगांठ के मेगा अभियान पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “पिछले 150 वर्षों से कांग्रेस नेतृत्व में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी ‘वंदे मातरम’ गाते रहे हैं, जबकि भाजपा के नेता ब्रिटिशों की पूजा करते थे। आरएसएस, जनसंघ और हिंदू महासभा सभी ब्रिटिश सेना में भर्ती थे और उन्हें 60 रुपए पेंशन मिलती थी, लेकिन भारत के आम लोग (हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई) सभी ने मिलकर ‘वंदे मातरम्’ गाया।”

उन्होंने आगे कहा कि इस गीत का असली महत्व भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और सभी धर्मों के लोगों के सामूहिक प्रयासों में है, न कि किसी राजनीतिक पार्टी के प्रचार में।

सुरेंद्र राजपूत ने बिहार की जनता से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी दिखाएं और केवल राजनीतिक दलों के प्रचार से प्रभावित न होकर स्वतंत्र और सचेत मतदान करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत रहेगा जब मतदाता जागरूक और सचेत होंगे।

–आईएएनएस

वीकेयू/वीसी


Show More
Back to top button