प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालिका वालीबाल प्रतियोगिता तीन मई से

लखनऊ। प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालिका वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन तीन मई से छह मई तक होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गयी है। प्रदेश के सभी मंडल की टीमें इसमें भाग लेंगी।

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ में जिला स्तर पर टीम के गठन की प्रक्रिया शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हो रही है, जबकि मंडल स्तरीय टीम का चयन रविवार को पूर्वांह्न 11 बजे से होगी।
इस संबंध में लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सबजूनियर बालिका की आयु एक जनवरी 2007 या उसके पश्चात होनी चाहिए। बिना आयु प्रमाण पत्र के किसी बालिका को चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

Show More
Back to top button