फिल्म 'फतेह' के लिए सोनू सूद ने हर सीन को परफेक्ट बनाने के लिए की थी खूब मेहनत

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड फिल्मों और अपने सामाजिक कार्यों के लिए विख्यात एक्टर सोनू सूद बिहार में अपनी अनटाइटल फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। एक्टर को बिहार की यात्रा करते हुए देखा गया।
अब उन्होंने अपनी खास फिल्म ‘फतेह’ की मेकिंग पोस्ट की है, जिसमें अभिनेता फिल्म के हर सीन को परफेक्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं।
अभिनेता सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो को री-पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ‘फतेह’ की मेकिंग वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में एक्टर हर सीन को परफेक्ट और रियल बनाने के लिए बारीकियों पर ध्यान दे रहे हैं। वीडियो में सोनू रेगिस्तान में एक्शन सीन फिल्मा रहे हैं, जिसमें गाड़ियों का स्टंट होना है। इसके अलावा, वे एक शख्स के साथ एक्शन करते भी दिख रहे हैं। इस वीडियो को एक्टर के फैन पेज ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, “लाइट्स, कैमरा और बीटीएस। एक मास्टरपीस बनाने में क्या-क्या करना पड़ता है और कितनी मेहनत लगती है।”
सोनू सूद ने फिल्म ‘फतेह’ में सिर्फ बतौर एक्टर काम नहीं किया बल्कि फिल्म का निर्देशन भी किया। इसी वजह से एक्टर की ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है। ‘फतेह’ 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज ने मिलकर फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया था, लेकिन फिल्म बड़े पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म का बजट लगभग 30 से 40 करोड़ के बीच बताया गया, लेकिन फिल्म सिर्फ बजट निकालने में ही कामयाब रही, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म को दो महीने बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया।
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘फतेह’ कोविड-19 महामारी के दौरान हुए साइबर क्राइम के मुद्दों पर बनी है। फिल्म में सोनू ने पूर्व स्पेशल टास्क फोर्स अधिकारी का रोल प्ले किया है, जो गांव में शांति से अपनी जिंदगी बिता रहा है, लेकिन उनके गांव में अचानक साइबर अपराध सिंडिकेट एक्टिवेट हो जाता है और उस गैंग को पकड़ने के लिए सोनू सूद खुशी यानी जैकलीन फर्नांडीज की मदद लेते हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और खून-खराबा देखने को मिला है।
सोनू सूद फिल्मों पर फोकस करने के अलावा सामाजिक कल्याण के कार्यों से भी जुड़े रहते हैं। वे कोविड के समय से ही लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। हाल ही में पंजाब में आई भयंकर बाढ़ में हजारों घर उजाड़ दिए। एक्टर ने पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद की है।
–आईएएनएस
पीएस/एएस