'ठगबंधन में न कोई स्वीकार्य नेता और न नीयत', चुनाव के बीच राजद और जदयू में वार-पलटवार

पटना, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जारी मतदान के बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच घमासान मचा है। दोनों दलों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर वार-पलटवार किए हैं।
राजद ने गुरुवार को दावा किया कि एनडीए में शामिल पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता अपने सहयोगी दलों को वोट नहीं दे रहे हैं। पार्टी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “अंदर के मतभेद का अंडर करंट अब सामने आने लगा है। जदयू वाले भाजपा और लोजपा को वोट नहीं डाल रहे हैं। वहीं भाजपा और लोजपा वाले जदयू को वोट नहीं डाल रहे हैं।”
मतदाताओं से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते हुए राजद ने आगे लिखा, “अपने-अपने षड्यंत्र, अपनी-अपनी महत्वाकांक्षाएं और अपने-अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार, इस सिरफुटव्वल और घात भीतरघात में अपना वोट आपको बर्बाद नहीं करना है।”
राजद के इन दावों के बाद जदयू ने पलटवार किया और ‘एक्स’ पर लिखा, “टूटे-फूटे लालटेन के सहारे सत्ता का दिवास्वप्न देख रहे इस ठगबंधन में न कभी कोई स्वीकार्य नेता रहा है, न नीयत। स्वार्थ की बैसाखी पर टिका यह गिरोह अब कुछ ही दिनों का मेहमान है। इसके बाद न इनके नेता दिखेंगे, न कार्यकर्ता।”
नीतीश कुमार की पार्टी ने मतदाताओं से आग्रह करते हुए लिखा, “इन लालची बंदरों के चक्कर में अपना वोट बर्बाद न करें, अपना वोट बिहार के विकास के लिए दें।”
जदयू ने आगे लिखा, “झूठ की बुनियाद पर बनी इमारत ढहने को है। अब रुझान नहीं, परिणाम आने वाला है और वो भी एनडीए के प्रचंड बहुमत के साथ।”
गौरतलब है कि पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान जारी है। मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगी हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पहले चरण में 1314 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
–आईएएनएस
डीसीएच/