बिहार चुनाव: भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहुंचे पोलिंग बूथ, बोले-मेरा वोट विकास के नाम


भोजपुर, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। इस दौरान भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह वोट डालने के लिए अपने गांव पहुंचे। भाजपा नेता ने अपने गांव जोकहरी में बूथ संख्या 152 पर अपना वोट डाला।

मतदान से पहले पवन सिंह ने कहा कि मैं अपने गांव में वोट देने आया हूं। मैं वोट देने जा रहा हूं और मेरा वोट विकास के लिए है। जब उनसे पूछा गया कि बिहार चुनाव में इस बार सबसे अहम मुद्दा क्या है, तो उन्होंने कहा कि मुद्दे पर बाद में चर्चा करेंगे।

भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए के लिए प्रचार करने में व्यस्त हैं। हाल ही में उनके और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी।

ज्योति सिंह का पति पवन सिंह से अनबन चल रही है। पिछले दिनों वह पवन सिंह से मुलाकात करने पहुंची थीं., लेकिन वहां पुलिस के आने से विवाद हो गया। इस पारिवारिक मुद्दे पर राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह का सपोर्ट करते हुए कहा था कि पवन सिंह बहुत गलत कर रहे हैं। जो अपने परिवार का ध्यान नहीं रख सकता, वो जनता के दुख को कैसे समझेगा?

उन्होंने मंच से भी पवन सिंह पर निशाना साधा था। इसके बाद पवन सिंह खेसारी लाल यादव को खरी-खरी सुनाई। पवन सिंह ने कहा, “मंच से मुझे लेकर कहा कि मैंने चार-चार जिंदगी बर्बाद की है, हम एक पर हैं, वो तो मुझे पता है कि कौन कितना सच्चा है, अब मैं बोलूं कि तुमने 500 जिंदगियों को खराब किया है।”

वहीं, लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने मतदाताओं से भ्रष्टाचार और जंगलराज के खिलाफ वोट डालने की अपील की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि भ्रष्टाचार और जंगलराज को दूर रखें, जैसा कि आपने अब तक अब तक किया है। एनडीए के पक्ष में वोट करें ताकि बिहार विकास के पथ पर अग्रसर रहे।

–आईएनएस

एमएस/वीसी


Show More
Back to top button