राहुल-तेजस्वी ऐसे व्यक्ति को वोटर क्यों बनवाना चाहते हैं, जिसकी पहचान भारतीय नहीं: मनोज तिवारी


कैमूर, 5 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी कह चुके हैं कि देश में मिट्टी का तेल फैल चुका है और उसे जलाने के लिए बस माचिस की तीली की जरूरत है।

भाजपा सांसद ने कहा कि अब पूरी दुनिया हमारी तारीफ कर रही है, फिर भी आप इस देश को जलाना चाहते हैं। अगर अब आप सेना में भी जातिवाद लाना चाहते हैं तो इस देश की जनता राहुल गांधी के इरादों का कभी समर्थन नहीं करेगी।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जब भी किसी का वोट कटता है तो उसे दोबारा वोट बनवाने के लिए छह महीने का आराम से समय दे दिया जाता है। राहुल गांधी या तेजस्वी यादव ऐसे व्यक्ति को वोटर क्यों बनाना चाहते हैं, जिसकी पहचान ही इस देश की नहीं है? उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और संविधान के अनुसार ही अपना काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि दुनिया में अगर किसी की सबसे ज्यादा प्रशंसा होनी चाहिए तो वो है भारत का चुनाव आयोग। लेकिन इन लोगों के इरादे हताशा भरे लगते हैं। जब मौका मिला, या तो भ्रष्टाचार का राज स्थापित कर दिया या फिर जंगलराज चला दिया।

इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव के नए वादों पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी एनडीए सरकार ने सीएम जीविका योजना शुरू की है और जिस तरह एनडीए सरकार स्पष्ट रोडमैप के साथ कल्याणकारी योजनाएं चलाती है, उससे हर परिवार को साल में कम से कम 1.5 लाख रुपए से 2 लाख रुपए सीधे मिलते हैं।

उन्होंने कहा कि इस योजना को सोच-समझकर बनाया गया है और कुशलतापूर्वक लागू किया गया है। अगर विपक्ष के पास कोई नया विचार है, तो उन्हें उसे पेश करना चाहिए, लेकिन पहले उन्हें अपने महागठबंधन के अंदरूनी कलह को सुलझाना चाहिए।

–आईएएनएस

एमएस/डीकेपी


Show More
Back to top button