एशियन यूथ गेम्स में भारत के नाम 48 मेडल, पीएम मोदी ने एथलीट्स को सराहा


नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय एथलीट्स ने बहरीन के मनामा में आयोजित एशियन यूथ गेम्स 2025 में 48 पदक अपने नाम किए। यह चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हमारे युवा एथलीट्स ने एशियन यूथ गेम्स 2025 में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 48 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। इस दल को बधाई। उनका जुनून, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत साफ दिखाई दे रही है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने लिखा, “पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार के खेलों पर अटूट ध्यान ने हमारे एथलीट्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने और पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने के लिए सशक्त बनाया है।”

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारे युवा एथलीट्स ने एशियन यूथ गेम्स 2025 में इतिहास रच दिया है। 48 पदक जीतकर और छठा स्थान हासिल करके, भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उनकी यह यात्रा साहस और विश्वास की कहानी है। यह अनुशासन से गढ़े सपनों और दृढ़ निश्चय से परिभाषित संकल्प की मिसाल है। हर पदक उनके जज्बे की ताकत और एक अजेय भारत के वादे का प्रतीक है। यह ऐतिहासिक सफलता आने वाली पीढ़ियों को और बड़े सपने देखने, और अधिक मेहनत करने तथा तिरंगे को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रेरणा दे।”

भारत एशियन यूथ गेम्स 2025 में 13 गोल्ड, 18 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल के साथ छठे पायदान पर रहा।

मेडल टैली में चीन सबसे ऊपर रहा, जिसने 147 मेडल अपने नाम किए। इनमें 63 गोल्ड, 49 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज मेडल रहे। वहीं, उज्बेकिस्तान 81 मेडल (37 गोल्ड, 16 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

तीसरे स्थान पर मौजूद कजाकिस्तान ने कुल 93 मेडल अपने नाम किए। इनमें 24 गोल्ड, 29 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल रहे।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button