पुणे में 'रन फॉर यूनिटी' आयोजन, केदार जाधव ने दिया फिटनेस और एकता का संदेश


पुणे, 2 नवंबर (आईएएनएस)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रविवार को पुणे में ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने युवाओं को फिटनेस और एकता का संदेश दिया।

पुणे में ‘रन फॉर यूनिटी’ का नेतृत्व भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने किया। इस आयोजन का उद्देश्य खेलों के माध्यम से एकता, स्वास्थ्य और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।

पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने आईएएनएस से कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित किया जा रहा है। पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल इसका समर्थन कर रहे हैं। पीएम मोदी और सांसद मुरलीधर जानते हैं कि अगर युवाओं को एकसाथ लाया जाए और देश के हित में आगे बढ़ाया जाए, तो भारत बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकता है। इस मैराथन में 21,000 से प्रतिभागी युवा एकता और फिटनेस को बढ़ावा दे रहे हैं। पुणे के लोग फिटनेस के लिए बेहद जागरूक हैं।”

पुणे में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में सभी स्तरों के धावक फिटनेस और एकजुटता की भावना का संदेश देने एकत्र हुए। इस आयोजन में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है। केदार जाधव को यकीन है कि टीम इंडिया ही इस विश्व कप को अपने नाम करेगी।

उन्होंने कहा, “हमारी महिलाएं इतिहास रचेंगी। घरों में दिवाली के पटाखे बचे होंगे, उन सभी पटाखों का इस्तेमाल रविवार रात को पूरे देश में होगा।”

भारतीय टीम इस विश्व कप 7 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची, जहां उसने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त दी। वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम 7 में से 5 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उसने इंग्लैंड को 125 रन से शिकस्त देकर खिताबी मैच में जगह बनाई है।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button