बरेली: मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद


बरेली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट का वांछित आरोपी दानिश बिलायतगंज के पास छिपा है। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो बाइक की लाइट देखकर आरोपी दानिश वहां से भागने लगा। भाग रहे आरोपी को जब पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और गैंगस्टर के आरोपी मोहल्ला गौसिया चौक निवासी दानिश को गिरफ्तार कर लिया। दानिश के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को पुलिस सरकारी अस्पताल लेकर आई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उधर, रात में ही फॉरेंसिक टीम ने मुठभेड़ के घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं।

घटना की सूचना पर कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह व सीओ नितिन कुमार भी पहुंचे। सीओ ने बताया कि दानिश के खिलाफ गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट समेत 15 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

इसी क्रम में बीते दिन गाजियाबाद के थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। इन बदमाशों ने दिल्ली-एनसीआर में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी थी और वे घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

सख्ती से पूछताछ करने पर, इन्होंने अपना नाम शादाब, परवेज और मुन्ना बताया था। बदमाशों ने बताया कि वे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देते थे। उन्होंने 21 अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट की घटना को भी इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, इन तीनों का एक लंबा आपराधिक इतिहास है।

पुलिस ने इनके कब्जे से 11 हजार रुपए नकद, तीन तमंचे, तीन जिंदा और तीन खोखे कारतूस, एक मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया था।

–आईएएनएस

एसएके/एएस


Show More
Back to top button