पश्चिम बंगाल: भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने एसआईआर को लेकर ममता बनर्जी पर साधा निशाना


कोलकाता, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने की घोषणा को लेकर सियासी हलचल तेज है। इस बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने चुनाव आयोग के इस कदम का स्वागत किया है।

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर के दूसरे चरण पर कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) रात 12 बजे से लागू हो गया है। एसआईआर पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों में लागू किया गया है। चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमारे वैध, कानूनी मतदाताओं का एक भी नाम नहीं हटाया जाना चाहिए, ठीक उसी तरह जैसे अवैध मतदाताओं—चाहे वे बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी या रोहिंग्या हों—का एक भी नाम नहीं रहना चाहिए।

आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्रा पॉल ने एसआईआर के कार्यान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी सोच रही हैं कि अफसरों के ट्रांसफर करने से एसआईआर रुक जाएगा तो ऐसा होने वाला नहीं है। अगर ममता बनर्जी सोच रही हैं कि बंगाल में एसआईआर रुक जाएगा तो ठीक है। एसआईआर नहीं होगा तो चुनाव भी नहीं होगा और चुनाव नहीं होगा तो राष्ट्रपति शासन लगेगा।

अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल पार्टी एसआईआर को रोकने की कोशिश कर सकती है, लेकिन पश्चिम बंगाल में यह जरूर होगा। एसआईआर पूरे होने तक चुनाव नहीं होंगे। हमारे बीएलओ और सरकारी अधिकारी बिना किसी डर के काम करेंगे। चिंता की कोई बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक साफ-सुथरी मतदाता सूची बनाना है, बिहार के विपरीत, जहां दोहरे मतदान के प्रयास में 80 लोगों को जेल हुई थी। पश्चिम बंगाल में हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में होगा, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, और किसी भी विदेशी प्रभाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को देश में दूसरे चरण में होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा की है। दूसरे चरण में देश के 12 राज्यों को एसआईआर के अंदर कवर किया जाएगा। दूसरे चरण के अंतर्गत पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, केरल, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़ के अलावा अंडमान और निकोबार में एसआईआर प्रस्तावित है।

–आईएएनएस

एमएस/डीकेपी


Show More
Back to top button