पंजाब : बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, तरनतारन में हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


तरनतारन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के तरनतारन में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है।

खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ जवानों ने तरनतारन के वान गांव के पास खेत में छिपे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान में उसके कब्जे से हेरोइन के 3 पैकेट (कुल वजन-1.652 किलोग्राम), 1 मोबाइल और 1 स्कूटी बरामद की। आरोपी वान गांव का ही रहने वाला है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।

इससे पहले मंगलवार को ही पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम (फिरोजपुर) ने सीमापार ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 5 किलो हेरोइन बरामद की गई। इस ऑपरेशन की जानकारी डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल के जरिए दी।

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई एक खुफिया इनपुट के आधार पर की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह नशे की खेप पाकिस्तान से भारत में तस्करी कर लाई गई थी।

डीजीपी ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे ड्रग्स माफिया और तस्कर गिरोहों ने इस खेप को भारत में भेजा था, जिसे आरोपी गुरप्रीत सिंह यहां सप्लाई करने की तैयारी में था। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, जो स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) फाजिल्का में रजिस्टर की गई है। पुलिस अब इस नेटवर्क की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकिंग की जांच कर रही है।

पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह ऐसे सीमापार ड्रग नेटवर्क्स को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास सक्रिय नशा तस्करों पर नजर बनाए हुए है ताकि युवाओं को इस ड्रग्स के जाल से बचाया जा सके।

पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस नेटवर्क में सीमापार बैठे तस्कर, पंजाब के स्थानीय सप्लायर और फंडिंग नेटवर्क शामिल हैं।

–आईएएनएस

एमएस/एबीएम


Show More
Back to top button