यूपी के बागपत जिले में ईदगाह के सामने सड़क पर नमाज अदा करने पर की कार्रवाई…

यूपी के बागपत जिले में ईदगाह के सामने सड़क पर नमाज अदा करने पर की कार्रवाई…

यूपी के बागपत जिले में ईदगाह के सामने सड़क पर नमाज अदा करने और टेंट लगाकर ईद की बधाई देने के मामले में पुलिस ने छपरौली विधायक और बसपा के नगर पालिका बड़ौत से अध्यक्ष पद प्रत्याशी व शहर इमाम समेत आठ नामजद और अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

ईद उल फितर की नमाज सड़कों पर अदा किए जाने पर शासन ने रोक लगा रखी थी। इसके बावजूद नगर में ईदगाह के सामने हजारों लोगों ने ईद की नमाज सड़क पर पढ़ी। एसपी मनीष मिश्र ने फोर्स के साथ सड़क से भीड़ को हटाने का प्रयास किया, लेकिन नमाजियों की तादाद ज्यादा होने के कारण पुलिस बल कुछ नहीं कर सका।

E-Magazine