युवाओं को जंगलराज के बारे में मालूम होना चाहिए : रवि किशन


पटना, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद रवि किशन ने बिहार की जनता से अपील की है कि वे अपने बच्चों को जंगलराज के बारे में बताएं कि कैसे लोगों पर अत्याचार होते थे, कैसे शाम होते ही लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाते थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन का प्रकाश फैलाया है।

भाजपा सांसद रवि किशन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनानी है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में ‘रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार’ के नारे के साथ चुनावी अभियान की शुरुआत की। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि जंगल राज के नेताओं ने केवल अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाया, लेकिन बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया।

पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हुए भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि हम सभी माता-पिता से अनुरोध करते हैं कि वे अपने बच्चों को बताएं कि 20 साल पहले बिहार कैसा था। यह जानना बहुत जरूरी है। हमने जंगल राज का वह दौर देखा है और आज का बदला हुआ बिहार भी देख रहे हैं। आज जहां हम खड़े हैं, वहां का एयरपोर्ट ऐसा लगता है जैसे लंदन में हो।

उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को बिहार एक विराट रूप लेगा। मां जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ बिहार रामराज की ओर बढ़ रहा है।

भाजपा सांसद ने कहा कि महागठबंधन के नेता वंशवादी हैं, उन्हें सब कुछ सिर्फ अपने परिवार के लिए चाहिए। बिहार अब बदल गया है और रामराज चाहता है। बिहार में युवाओं को रोजगार मिलेगा, महिलाओं को रोजगार चलाने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी। बिहार में हम भोजपुरी फिल्म उद्योग लगाएंगे।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी कहा कि महागठबंधन बिहार पर ध्यान नहीं देता, वे केवल अपना लाभ देखते हैं। यही कारण है कि उनके बीच एकता नहीं है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहां हैं? क्या वे तेजस्वी यादव को महागठबंधन के सीएम चेहरे के रूप में हरी झंडी दे रहे हैं? तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी को नहीं मान रहे। मुकेश सहनी तो पहले ही महागठबंधन को बीमारू गठबंधन कह चुके हैं। जो लोग शहाबुद्दीन की जय बोलते हैं, वे बिहार के साथ क्या न्याय करेंगे?”

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम


Show More
Back to top button