मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से छोटे व्यापारियों की बड़ी मदद, बैतूल में कई लाभार्थी बने आत्मनिर्भर


बैतूल, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। जिले में लगभग सौ से अधिक लोग इस योजना के तहत लोन लेकर अपना व्यवसाय चला रहे हैं और आत्मनिर्भर बन चुके हैं।

लाभार्थियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना ने फुटकर व्यवसायियों को नई दिशा दी है। पहले जहां रोजगार को लेकर असमंजस की स्थिति थी, वहीं अब वे न सिर्फ अपना कारोबार चला रहे हैं बल्कि परिवार का भरण-पोषण भी सम्मानपूर्वक कर रहे हैं।

लाभार्थियों ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में अपने अनुभव साझा किए। लाभार्थी भवखुश दास ने बताया कि इस योजना से मेरे कारोबार में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। अब बड़ी रकम में लोन लेकर काम को और विस्तार देने की योजना है। प्रधानमंत्री मोदी हर वर्ग का ध्यान रखते हैं।

वहीं, समीर खान ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपए का लोन लिया था। सभी किस्तें चुका दी हैं और अब कारोबार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं। इस योजना से हमें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है।

शेख अफजल ने बताया कि मैंने इस योजना से लोन लिया और समय पर चुका दिया। अब दोबारा से लोन लेने की तैयारी है ताकि व्यापार को और आगे बढ़ाया जा सके। पहले आर्थिक तंगी थी, लेकिन अब अपने पैरों पर खड़ा हूं और परिवार का खर्च खुद उठा रहा हूं।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उद्देश्य छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। कोविड-19 महामारी के दौरान प्रभावित हुए इन व्यवसायों को फिर से सहारा देने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की थी। योजना के तहत बिना किसी गारंटी के पहले साल 10,000 रुपए का ब्याजमुक्त लोन दिया जाता है। इसे चुकाने पर अगले वर्ष 20,000 रुपए और उसके बाद 50,000 रुपए तक का लोन मिलता है।

इस योजना से न केवल छोटे व्यापारी आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में भी यह एक प्रभावी कदम साबित हो रही है।

–आईएएनएस

एएसएच/एबीएम


Show More
Back to top button