जैन समाज ने गन्ने से बने गुढ़ का दान किया

जैन समाज ने गन्ने से बने गुढ़ का दान किया

लखनऊ। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव का पहला आहार उपवास के एक वर्ष बीतने के बाद अक्षय तृतीया के दिन हस्तिनापुर में हुआ। तबसे जैन समुदाय अक्षय तृतीया को दान दिवस के रुप में मनाता है। अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में जैन महिला मण्डल, आशियाना की महिलाओं ने नगर पंचायत गौशाला, उम्मीद खेड़ा, बंथरा, लखनऊ में गायों हेतु गन्ने से बने गुढ़ का दान किया। गौशाला की ओर से दान नगर पंचायत अधिकारी विनीत श्रीवास्तव एवं गौशाला अभिरक्षक प्रकाश सिंह ने स्वीकार किया। इस अवसर पर जैन महिला मण्डल, आशियाना की अध्यक्ष अल्पना जैन, उपाध्यक्ष डॉ. सविता जैन, मंत्री ऋतु जैन ,संयुक्त मंत्री सोनी जैन सामाजिक कार्य मंत्री रिमझिम शाह, स्वीटी जैन, ज्योति जैन, धार्मिक कार्य मंत्री सरिता जैन, अमिता जैन, रीना जैन के साथ संजय जैन, संजीव जैन एवं समाज के सभ्रांत लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष अल्पना जैन ने बताया कि जैन धर्म-संस्कृति में प्राणिमात्र पर दया और करुणा को अहिंसा कहा गया है जिससे प्रेरित होकर महिला मण्डल की ओर से गौशाला में गायों की भोजन हेतु दान दिया गया। श्री दिगम्बर जैन सेवासमित, आशियाना के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जैन ने बताया कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को प्रातः 7.30 पर अभिषेक शान्तिधारा के उपरांत प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव काच्चार स्तवन 48 दीपकों के साथ भक्तामर स्त्रोत पाठ मंत्रोके साथ आशियाना जैन मन्दिर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भक्तामर का पाठ अल्पना जैन की ओर से होगा। पाठ के पुर्ण्याजक अल्पना जैन -डॉ. अभय कुमार जैन हैं। इस अवसर पर भक्तों द्वारा अहिंसा चौक ( पावर हाउस चौराहा, आशियाना) के निकट सन्मति स्टोर्स पर गन्ने का रस वितरित किया जायेगा।

E-Magazine