लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच 22 अप्रैल शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या आमने सामने होंगे। वहीं पिछली बार एलएसजी और जीटी के बीच जंग में गुजरात ने बाजी मारी है। लेकिन इस बार दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को लखनऊ को उसके घर में हराना काफी मुश्किल होने वाला है। हालांकि इस मुकाबले के लिए आप यहां से चुनकर अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 बना सकते है।
वहीं 19 अप्रैल को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में लखनऊ ने 155 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 144 रन ही बना पायी थी।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच कल यानी 22 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे मुकाबला खेला जाना है। वहीं दोनों टीमों ने पिछले साल आईपीएल 2022 में ही अपनी डेब्यू किया है और टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं जीटी ने अपने पहले सीजन में खिताब जीत लिया था। हालांकि इस बार भी दोनों टीमें के काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। जहां आईपीएल 2023 में अंक तालिका में लखनऊ 8 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है और जीटी 6 अंको के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं लखनऊ अपने घर में गुजारत को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान काबिज करना चाहती है और प्लेऑफ में अपनी पकड़ बनाना चाहती है। वहीं गुजरात भी लखनऊ को हराकर अंक तालिका में ऊपर बढ़ना चाहती है।
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में स्थित है। यह आईपीएल 2023 से लखनऊ सुपर जायंट्स के घरेलू मैदान के रूप में काम कर रहा है। हालांकि, स्टेडियम का उद्घाटन 2017 में किया गया था। वहीं अगर इस मैदान की पिच के बारे में बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है। क्योंकि यहां की पिच लाल और काली मिट्टी को मिलाकर बनाए गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जांयट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेस खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुत तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोजेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।