दीपावली पर छुट्टी नहीं चाहिए तो ईद पर भी बोलकर दिखाएं : राहुल सिन्‍हा


कोलकाता, 19 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राहुल सिन्‍हा ने तीखा हमला बोला है। राहुल सिन्‍हा ने कहा कि अखिलेश यादव को अगर दीपावली की छुट्टी नहीं चाहिए, तो यह भी कहकर दिखाएं कि ईद की छुट्टी की भी जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, ”अगर अखिलेश यादव में हिम्मत और दम है तो एक बार बोलकर दिखाएं कि ईद की छुट्टी की जरूरत नहीं है, तब साबित होगा कि वे सच में बराबरी की बात करते हैं। अखिलेश यादव कभी ऐसा कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे।”

राहुल सिन्‍हा ने कहा कि जो सनातनी हिंदू हैं, उन्हें अपने त्योहारों पर छुट्टी की आवश्यकता होती है, जबकि अखिलेश यादव जैसे नेता धर्मनिरपेक्षता की आड़ में हिंदू भावनाओं को आहत करते हैं। अखिलेश यादव को छुट्टी की नहीं, लेकिन सनातनी समाज को अपने त्योहारों पर सम्मान की जरूरत है।

दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता पर हुए हमले को लेकर भी राहुल सिन्‍हा ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राजू बिस्ता त्रिपक्षीय बैठक के माध्यम से पहाड़ी मुद्दों पर शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस नहीं चाहती कि गोरखा क्षेत्र में स्थायी समाधान निकले। राजू बिस्ता पर हमला पूरी तरह तृणमूल कांग्रेस की साजिश है। हम मांग करते हैं कि हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए।

राहुल सिन्‍हा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र इसलिए लिखा ताकि गोरखालैंड मुद्दा अनसुलझा रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शांति नहीं चाहतीं। अगर केंद्र सरकार समाधान की कोशिश करती है, तो वह नाराज हो जाती हैं, क्योंकि समस्या बनी रहने से उन्हें राजनीतिक फायदा होता है।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा एसआईआर के खिलाफ निकाली जा रही रैलियां इस बात का प्रमाण हैं कि पार्टी वोटर लिस्ट में फर्जी नामों की सफाई से डर रही है। जितनी ज्यादा रैलियां तृणमूल कांग्रेस करेगी, उतनी ही उनकी पुरानी फर्जी वोटर पॉलिसी जनता के सामने बेनकाब होगी।

–आईएएनएस

एएसएच/एबीएम


Show More
Back to top button