त्योहार को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, महराजगंज में चला सघन जांच अभियान


महराजगंज, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली और छठ पर्व नजदीक आने के साथ ही देश भर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं। इसी कड़ी में, उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आतंकी हमले की साजिश की आशंका को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस ने सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है।

भारत-नेपाल की सबसे संवेदनशील सीमाओं में से एक माने जाने वाले सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नेपाल से भारत आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीमा पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद से सामानों की भी गहनता से जांच की जा रही है।

सुरक्षा घेरा सख्त सुरक्षा तैयारियों के तहत, सीमा क्षेत्र से सटे कस्बों में पटाखों की दुकानों और गोदामों में भी छापेमारी की गई, जिसमें निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे जब्त किए गए।

सीमा क्षेत्र के साथ-साथ आस-पास के बाजारों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसबी, स्थानीय पुलिस और खुफिया इकाइयों के जवान संयुक्त रूप से लगातार गश्त कर रहे हैं और संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण यह क्षेत्र हमेशा से सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन त्योहारों के समय इसकी निगरानी और भी बढ़ा दी जाती है।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि दीपावली और छठ का पर्व पूरी शांति, सौहार्द और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो, इसके लिए हर स्तर पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि अवैध पटाखे और निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे रखने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। सभी घाटों पर भी सफाई और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

–आईएएनएस

एसएके/डीएससी


Show More
Back to top button