अनुपम खेर से शेयर किया जिंदगी का सच, 'जो फिर से उड़ सका, वही जिंदा'


नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि अपनी गहरी बातों के लिए भी जाने जाते हैं। अनुपम हर सुबह की शुरुआत ही किसी मोटिवेशनल वीडियो या कोट से करते हैं, जिसे पढ़कर फैंस के अंदर जोश भर जाता है। एक्टर ने गुरुवार को जिंदगी की सच्चाई अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

अनुपम खेर ने अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है और जिंदगी की हकीकत को बयां करता एक पोस्ट डाला है। पोस्ट पर लिखा है, “शिकस्त भी जरूरी है जिंदगी में, जीत की अहमियत समझने के लिए, घायल तो यहां हर एक परिंदा है, जो फिर से उड़ सका, वही जिंदा।” अनुपम के कोट से साफ है कि जिंदगी जीने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए, और कभी हार नहीं माननी चाहिए।

फैंस भी एक्टर के मोटिवेशनल कोट की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वाह, जीना इसी का नाम है सर जी।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “हर परिस्थिति में हौसला बुलंद रखना ही जीवन जीने के असल मायने हैं।”

बता दें कि अनुपम खेर फैंस के लिए मजेदार वीडियो भी पोस्ट करते हैं, खासकर अपने छोटे भाई और मां दुलारी के साथ। हाल ही में एक्टर अपनी मां के साथ रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे थे। अनुपम ने बताया था कि दुलारी को फ़ाइव स्टार होटल जाना बहुत अच्छा लगता है, अगर उनके दोनो बेटे उनके साथ होते हैं, तो वो कहीं भी साथ चलने के लिए तैयार हो जाती हैं। एक्टर ने बताया कि वो अपनी मां के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं क्योंकि दुलारी उनके साथ स्वतंत्र महसूस करती हैं।

अनुपम खेर और दुलारी की बॉन्डिंग को सोशल मीडिया पर फैंस बहुत पसंद करते हैं। एक्टर उनसे गांव की पुरानी बातें, अपने पिता की बातें, फिल्मों की बातें और घर की बातें खुलकर करते हैं। उनकी मां के दिए जवाब भी फैंस के दिल में उतर जाते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर की ‘तन्वी का ग्रेट’ फिल्म को दोबारा पर्दे पर रिलीज किया गया है। पहले फिल्म को अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म सैयारा के साथ रिलीज किया गया था, लेकिन सैयारा की आंधी में फिल्म तन्वी द ग्रेट को ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला। फिल्म ऑटिज्म से पीड़ित बच्ची की कहानी है, जिसे भले ही चीजें धीरे समझती हैं लेकिन वो बहुत टैलेंटेड हैं।

–आईएएनएस

पीएस/डीएससी


Show More
Back to top button