सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल के कार्यकारी निदेशक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, 2.62 करोड़ रुपए बरामद


गुवाहाटी, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी में तैनात राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कार्यकारी निदेशक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सीबीआई ने बुधवार को जानकारी दी कि अधिकारी को एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल के कार्यकारी निदेशक और निजी कंपनी में काम करने वाले दो लोगों के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसी पर सीबीआई ने पिछले दिनों मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद मंगलवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया।

बताया जा रहा है कि अधिकारी ने एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत कंपनी को असम में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर डेमो से मोरान बाईपास तक 4-लेनिंग के ठेके के अलावा अन्य ठेकों से संबंधित अनुकूल एक्सटेंशन ऑफ टाइम (ईओटी) और कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में मांगी गई थी।

सीबीआई की टीम ने इसके बाद देशभर में 7 ठिकानों पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान आरोपी अधिकारी के परिसर से 2.62 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए। इसके अलावा, जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी और उसके परिवार के नाम पर 9 प्रॉपर्टी और 20 फ्लैट देशभर में खरीदे गए।

इसके अलावा, अधिकारी के नाम पर महंगे वाहनों की खरीद से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल, सीबीआई अब आरोपी की चल-अचल संपत्तियों की जांच कर रही है।

जांच एजेंसी ने प्रेस विज्ञप्ति में आरोपी अधिकारी को गुवाहाटी सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश करने की बात कही।

–आईएएनएस

डीसीएच/


Show More
Back to top button