महिला विश्व कप : पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों में बदलाव


कोलंबो, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी महिला विश्व कप 2025 के 16वें मुकाबले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की कोशिश जीत के चौके के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचने की है। दोनों ही टीमें बदलाव के साथ इस मैच में उतरी हैं।

पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में दो बदलावों के साथ उतरी है। आलिया रियाज और ओमाइम सुहैल प्लेइंग इलेवन में वापस लौटी हैं।

वहीं, इंग्लैंड ने सोफी और लॉरेन बेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है, जबकि एम अलर्ट और सारा ग्लेन को मौका दिया गया है।

इस मुकाबले की पिच बहुत सख्त नजर आ रही है। उम्मीद है कि मैच के साथ-साथ यह स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस मैदान पर स्पिनर प्रभावी रहे हैं। स्पिनर्स को मिले 50 प्रतिशत से ज्यादा विकेट फुल लेंथ गेंदबाजी से आए हैं।

पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप के शुरुआती तीनों मुकाबले गंवाकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है। इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच 7 विकेट से गंवाया था, जिसके बाद भारत के विरुद्ध 88 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना तीसरा मैच 107 रन से गंवाया था।

दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम शुरुआती तीनों मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद है। इंग्लैंड ने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 10 विकेट से जीता था, जिसके बाद उसने बांग्लादेश को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अपना अगला मैच 89 रन से जीता था।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लिंसी स्मिथ, एम अर्लट।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : मुनीबा अली, ओमाइम सुहैल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, सादिया इकबाल, नशरा संधू।

–आईएएनएस

आरएसजी/एएस


Show More
Back to top button