बिहार की जनता एनडीए के साथ, प्रशांत किशोर का कोई प्रभाव नहीं: प्रदीप भंडारी


पटना, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। भंडारी ने कहा कि बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का कोई खास प्रभाव नहीं है और यही कारण है कि वे खुद चुनाव मैदान में उतरने से बच रहे हैं।

प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रशांत किशोर जानते हैं कि उनकी पार्टी का जमीनी स्तर पर कोई प्रभाव नहीं है। यही वजह है कि वह खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं।”

भंडारी ने आगे कहा कि जन सुराज, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस तीनों दल बिहार की मौजूदा जमीनी हकीकत से वाकिफ हैं। उनके मुताबिक, बिहार की जनता का झुकाव साफ तौर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर है।

उन्होंने लिखा, “बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है। राज्य में एनडीए को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।”

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने कुछ साल पहले अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत ‘जन सुराज’ आंदोलन से की थी और बिहार के विभिन्न जिलों में पदयात्रा करते हुए जनता से संवाद करने का प्रयास किया। हालांकि, अब तक उन्होंने किसी भी चुनाव में खुद उम्मीदवार के रूप में उतरने से परहेज किया है।

बता दें कि बिहार में प्रमुखता से राजद, जदयू और भाजपा के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिलता है, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में नई पार्टी जन सुराज की भी एंट्री हो गई है और यह बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जन सुराज दावा कर रही है कि बिहार में बदलाव होगा और पार्टी की जीत होगी।

बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी और चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

–आईएएनएस

वीकेयू/डीएससी


Show More
Back to top button