बिहार में चल रही राहुल गांधी की सुनामी, बनेगी महागठबंधन की सरकार: अजय राय


लखनऊ, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने दावा किया है कि बिहार में अगली सरकार इंडिया ब्लॉक अलायंस बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर काम करती है। केंद्र की ओर से जो फरमान मिलता है, उस पर आयोग काम करता है, लेकिन इस बार बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि महागठबंधन की सरकार बनानी है।

यूपी कांग्रेस चीफ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी की बिहार में आंधी नहीं, सुनामी चल रही है। बिहार में उनके जितने भी कार्यक्रम होंगे, जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा। मुझे विश्वास है कि हम लोग बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने में सफल होंगे।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर यूपी कांग्रेस चीफ ने कहा कि जब तक चुनाव आयोग का मामला फिट नहीं हो जाता है। यह दौरे होते रहेंगे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर यूपी कांग्रेस चीफ ने कहा कि हमारे नेता ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी के परिजनों से मुलाकात की तथा अपना पूरा समर्थन और सहयोग देने की पेशकश की। चट्टान की तरह अडिग रहने वाले नेता राहुल गांधी ने दूसरों को वहां जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंच रहे है।

उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दुखद घटना है कि एक आईपीएस को आत्महत्या करना पड़ता है। उन्होंने डीजीपी के छुट्टी जाने के मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों को गिरफ्तार करना चाहिए। सरकार ऐसे लेगों की मदद कर रही है। उन्होंने दावा किया है कि हरियाणा की भाजपा सरकार दलित विरोधी है और दलितों को प्रताड़ित कर रही है।

ओम प्रकाश राजभर का जिक्र करते हुए यूपी कांग्रेस चीफ ने कहा कि भाजपा सहयोगी दलों को खत्म करने का काम करती है। महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में हमने इसके उदाहरण देखे हैं। राजभर वाराणसी से हैं, उन्हें यूपी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर बिहार में अपने लोगों के लिए चुनाव लड़ना चाहिए। हम तो उन्हें यह सलाह दे सकते हैं। केरल इंजीनियर आत्महत्या मामले में उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए।

–आईएएनएस

डीकेएम/वीसी


Show More
Back to top button