कंटारा: चैप्टर 1 : ऋषभ शेट्टी ने किया खुलासा, 'सूजे हुए पैर और थके हुए शरीर' के साथ की थी क्लाइमेक्स की शूटिंग


मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। हम सभी ने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी का अभिनय बहुत पसंद किया, लेकिन पर्दे के पीछे उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए जो कठिनाइयां झेलीं, वह बहुत कम लोग जानते हैं।

सोमवार को ऋषभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनका सूजा हुआ पैर दिखाई दे रहा था। उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग ऐसे ही की थी।

उन्होंने लिखा, “यह क्लाइमेक्स शूट के समय की बात है। सूजा हुआ पैर, थका हुआ शरीर… लेकिन आज वही क्लाइमेक्स लाखों लोगों को पसंद आ रहा है। यह सब उस दिव्य ऊर्जा की कृपा से संभव हुआ, जिस पर हम विश्वास करते हैं। सभी का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने हमारा साथ दिया।”

इसके पहले ऋषभ ने बताया था कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की पटकथा को अंतिम रूप देने में कितने प्रयास लगे। उन्होंने कहा कि इस प्रीक्वल की कहानी और हर पहलू को पूरी तरह सही बनाने के लिए करीब 15-16 बार पटकथा दोबारा लिखनी पड़ी।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने बताया, “पहले मैंने सोचा था 7-8 ड्राफ्ट होंगे, लेकिन असल में 15-16 बार हमें कहानी फिर से लिखनी पड़ी। हर बार नई नरेशन बनती रही, इसलिए ये सब नरेशन ड्राफ्ट थे।”

ऋषभ ने आईएएनएस को बताया, “पहले भाग में, हमने ज़्यादा ड्राफ्ट नहीं लिखे थे। हमने 3-4 ड्राफ्ट लिखे और 3-4 महीनों में लिखना पूरा कर लिया, और सीधे शूटिंग शुरू कर दी। यह बहुत आसान था। जब हमने प्रीक्वल बनाया, तो हमने चर्चा शुरू की। जब प्रीक्वल पर काम शुरू किया, तो हमने शिवा के पिता की कहानी से शुरुआत की। स्क्रिप्ट तैयार भी हो गई, पर बाद में लगा कि पहली फिल्म को एक ठोस पृष्ठभूमि चाहिए। तब हमने सोचा—चलो थोड़ा पीछे लौटते हैं, इसे शुरुआत की कहानी बनाते हैं, कोई दंतकथा नहीं।”

उन्होंने आगे बताया, “हमने इसे पूरा किया और फिर यह एक पूरी स्क्रिप्ट बन गई, तब हमें समझ आया कि हम इसे एक छोटे से हिस्से में नहीं कह सकते, यह एक पूरी बैकस्टोरी है।”

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button