आईपीएस पूरन कुमार के परिजनों से मिले आप नेता अमन अरोड़ा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग


चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा के सीनियर आईपीएस वाई. पूरन कुमार सुसाइड केस को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। एक-एक कर सभी राजनीतिक दलों के नेता आईपीएस वाई. पूरन कुमार के परिजनों से मिलने चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस क्रम में पंजाब कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि यह घटनाक्रम बेहद दुखदाई है। आज 6 दिन हो चुके हैं, पोस्टमार्ट नहीं करवाया गया है। देश में डरावना माहौल बना हुआ है। पहले चीफ जस्टिस के साथ दुर्व्यवहार हुआ और फिर एक सीनियर आईपीएस अधिकारी को ऐसे हालातों में लाया जाता है कि उनको आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं, ताकि सरकार को जगाया जाए। अमन अरोड़ा ने कहा कि सोमवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक है, जिसमें इसे लेकर अगला फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल से मैंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को आदेश करें कि परिवार को इंसाफ दिलाएं।

इससे पहले आप नेता ने सोशल मीडिया पर आईपीएस वाई. पूरन के परिजनों से बात करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने लिखा कि दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के शोक संतप्त परिवार से मिलकर उनका दुःख साझा किया और उन्हें आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के समर्थन और एकजुटता का आश्वासन दिया।

दलितों और वंचितों पर अत्याचारों के प्रति सरकार की उदासीनता क्षोभजनक है। हम आरोपी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं।

वहीं, पंजाब आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हरियाणा के आईपीएस वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या ने एक बार फिर भाजपा की दलित विरोधी राजनीति को उजागर कर दिया है। परिवार को न्याय दिलाने के लिए चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी नेतृत्व द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और न्याय में हो रही देरी के लिए केंद्र समेत हरियाणा की सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया।

–आईएएनएस

एमएस/डीकेपी


Show More
Back to top button