निर्देशक मोहित सूरी ने राजकुमार राव को दी फिल्मफेयर मिलने की बधाई

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड फैंस के लिए शनिवार की रात यादगार रही, क्योंकि ’70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025′ में कई बड़े स्टार्स को सम्मानित किया गया।
काजोल, रवि किशन, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, जीनत अमान, आलिया भट्ट और जया बच्चन को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला। अब बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को फिल्मफेयर मिलने पर डायरेक्टर मोहित सूरी ने बधाई दी है।
राजकुमार राव को फिल्म ‘श्रीकांत’ के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मोहित सूरी ने राजकुमार राव और तुषार हीरानंदानी की पुरानी फोटो शेयर कर लिखा, “फिल्म ‘श्रीकांत’ के लिए दोबारा फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने के लिए बधाई। ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि इस फिल्म से मैंने बहुत कुछ सीखा है।”
‘श्रीकांत’ में राजकुमार ने श्रीकांत बोल्ला की भूमिका निभाई थी, जो जन्म से ही अंधे थे। लेकिन, अपनी कमियों को दरकिनार करते हुए पढ़ाई जारी रखी और अमेरिका की प्रसिद्ध एमआईटी से पढ़ाई करके भारत में बोलैंट इंडस्ट्रीज की नींव रखी। बहुत कम उम्र में उन्होंने खुद का बिजनेस सेटअप किया।
वहीं, आलिया भट्ट भी फिल्मफेयर पाकर बहुत खुश हैं। एक्ट्रेस को फिल्म ‘जिगरा’ के लिए लीड रोल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। अपनी खुशी जाहिर करते हुए आलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा और अपने इस जर्नी में मदद करने वाले लोगों को शुक्रिया कहा।
आलिया ने लिखा, “यह तस्वीर हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगी। न सिर्फ उस कहानी के लिए जो हमने सुनाई, बल्कि उन अद्भुत लोगों के लिए भी जिन्होंने इसे पर्दे पर जीवित कर दिया। इस सम्मान के लिए फिल्मफेयर की बहुत आभारी हूं, और उन सभी की भी, जिन्होंने इस फिल्म में अपना कुछ अंश पाया।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया को आखिरी बार फिल्म ‘जिगरा’ में देखा गया था। फिल्म में आलिया ने एक बड़ी बहन का रोल प्ले किया, जो अपने भाई को मौत की सजा से बचाने के लिए विदेश पहुंच जाती है।
फिल्म में एक्ट्रेस के भाई का रोल वेदांग रैना ने निभाया है, जो ड्रग तस्करी के आरोप में फंस जाते हैं। फिल्म की कहानी भले ही दमदार है, लेकिन इसे सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। अब आलिया संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में दिखने वाली हैं।
–आईएएनएस
पीएस/एबीएम