दुर्गापुर गैंगरेप केसः फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, कांग्रेस नेता ने सीएम ममता पर साधा निशाना


बर्धवान, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर स्थित एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही कांग्रेस नेता ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

इस दौरान दुर्गापुर फोरेंसिक की टीम रविवार को घटनास्थल पर पहुंची और चल रही जांच के लिए नमूने और अन्य आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा किए।

इससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि दुर्गापुर में कॉलेज परिसर के बाहर एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा पर हुए यौन उत्पीड़न से हम बेहद दुखी हैं और सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। पीड़िता का दर्द जितना ओडिशा का है, उतना ही हमारा भी है और हम अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। हम सभी से इस संबंध में कोई भी असत्यापित जानकारी साझा करने से बचने का आग्रह करते हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के संबंध में अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है।

बता दें कि शुक्रवार को पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में ओडिशा की एक द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ परिसर के बाहर कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। वह अपने पुरुष मित्र के साथ रात के खाने के लिए बाहर गई थी।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को छात्रा के दोस्त को हिरासत में लिया और घटना के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए उससे पूछताछ की। इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने निजी मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

पुलिस के अनुसार, छात्रा शुक्रवार रात अपने एक पुरुष मित्र के साथ रात में खाना खाने के लिए परिसर से बाहर निकली थी, तभी बाइक सवार युवकों ने उनका पीछा करना और अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया।

आरोपियों ने कथित तौर पर छात्रा के दोस्त का पीछा किया, उसे परिसर के पीछे एक जंगली इलाके में घसीटा और उसके साथ गैंगरेप किया और उसका मोबाइल फोन भी छीना और फेंक दिया।

वहीं, आसनसोल कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुइतांडी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला हैं, बावजूद इसके यहां महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। राज्य में महिला उत्पीड़न की पुरानी घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया जा रहा है। यही वजह है कि रेप जैसे जघन्य अपराधों से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है।

–आईएएनएस

एनएस/डीकेपी


Show More
Back to top button