पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: शतक से चूके इमाम-उल-हक, मसूद-रिजवान-आगा की फिफ्टी, पाकिस्तान का स्कोर 313/5


लाहौर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत रविवार से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुई। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए थे।

पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने की। 2 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका अब्दुल्ला शफीक के रूप में लगा। वह 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इमाम-उल-हक और कप्तान शान मसूद ने दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी की। शान मसूद 147 गेंद पर 1 छक्के और 9 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। इमाम भी शतक का मौका चूक गए। वह 153 गेंद पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 93 रन की पारी खेल कर आउट हुए।

पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे। वह 48 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। वहीं साउद शकील खाता भी नहीं खोल सके। 199 पर चौथा और पांचवां विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी पाकिस्तान को विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और टी20 के कप्तान सलमान आगा ने संभाला। दोनों ने टीम को किसी नुकसान से बचाते हुए 114 रन की साझेदारी कर दी है। दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 313 रन था।

मोहम्मद रिजवान 107 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 62 और सलमान आगा 83 गेंद पर 1 छक्का और 2 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर खेल रहे थे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए एस मुथुसामी ने 2 और कगिसो रबाडा-वियान मुल्डर-सिमोन हार्मर ने 1-1 विकेट लिए।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button