मुजफ्फरनगर : युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना


मुजफ्फरनगर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई की घटना सीसीटीवी में कैद हुई। सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सड़क किनारे कुछ लोग एक युवक को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज मेरठ जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं, पीड़ित की ओर से पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, मामला थाना तितावी क्षेत्र के गांव जसोई का है, जहां नगला पिथौरा गांव निवासी युवक सूरज ठाकुर की दुकान है। बताया जा रहा है कि सूरज ठाकुर अपनी दुकान के बाहर पोस्टर लगा रहा था, उसके पास उसके अन्य साथी भी मौजूद थे। मगर देखते ही देखते लाठी-डंडों से लैस लगभग आधा दर्जन लोग वहां आए और सूरज पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसानी शुरू कर दी।

सूरज के साथ मौजूद लड़कों ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन आरोपी सूरज के साथ जबरदस्त तरीके से मारपीट कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके साथ ही युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि थाना तितावी क्षेत्र के गांव नगला पिथौरा निवासी सूरज ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले अपने गांव के पास ही के गांव जसोई में एक दूसरे संप्रदाय की लड़की से शादी की थी, जिसमें युवती के परिजन सूरज से नाराज चल रहे थे।

माना जा रहा है कि शनिवार को युवती के परिजनों ने सूरज पर लाठी-डंडों से उस समय हमला बोल दिया था। आरोपी सूरज को लहूलुहान हालत में तड़पता छोड़ आरोपी जहां मौके से फरार हो गए, वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूरज को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि तितावी थाना क्षेत्र में एक मारपीट हुई है। घटना में एक लड़के को काफी चोट लगी हुई है। उसके इलाज के लिए मेरठ मेडिकल को रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के पीछे कोई प्रेम विवाह का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

–आईएएनएस

एमएस/जीकेटी


Show More
Back to top button