पटना: जगदानंद सिंह से मिले तेजस्वी यादव, 40 मिनट तक बंद कमरे में हुई बातचीत


पटना, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी बीच, शनिवार को राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलने पटना स्थित कौटिक्या नगर स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई।

राजनीति में हर मुलाकात के मायने निकाले जाते हैं और यह मुलाकात एक महत्वपूर्ण राजनीतिक संकेत मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि टिकट बंटवारे की रणनीति को लेकर तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह से विस्तृत चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई।

सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार चयन, सीटों के समीकरण और जातीय संतुलन को लेकर राय ली। जगदानंद सिंह पार्टी में लंबे समय से संगठनात्मक अनुभव रखते हैं और उन्हें लालू प्रसाद यादव का सबसे भरोसेमंद सहयोगी माना जाता है। ऐसे में टिकट वितरण में उनकी राय को नजरअंदाज करना राजद नेतृत्व के लिए आसान नहीं माना जा रहा।

मुलाकात के बाद जब तेजस्वी यादव मीडिया से बाहर आए, तो समाचार एजेंसी आईएएनएस के सवालों से वह बचते हुए नजर आए।

बता दें कि राजद में टिकट बंटबारे को लेकर इस वक्त मंथन का दौर जारी है। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं ताकि चुनाव से पहले रणनीतिक तालमेल सुनिश्चित किया जाए और तमाम समीकरणों को साधा जाए। जगदानंद सिंह से मुलाकात को इसी क्रम की महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है।

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह मुलाकात आंतरिक मतभेदों को दूर करने की कोशिश भी हो सकती है। हाल के महीनों में पार्टी के अंदर कुछ नाराजगी की भी खबरें सामने आई थीं।

बता दें कि बिहार विधानसभा की सभी 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को प्रस्तावित है। वहीं, 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

–आईएएनएस

पीएसके


Show More
Back to top button