समाजवादी पार्टी केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती है: कपिल देव अग्रवाल


लखनऊ, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा प्रमुख मायावती के मुख्यमंत्री कार्यकाल में डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के नाम पर बने कॉलेजों के नाम सपा सरकार के सत्ता में आने के बाद बदल दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती है और एक खास वर्ग को खुश करने के लिए ऐसे कदम उठाती है। उन्होंने कहा कि सपा को डॉ. भीमराव अंबेडकर, कांशीराम और मायावती के नाम से ही नफरत है।

बता दें कि कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी की वर्तमान सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम भाजपा सरकार के आभारी हैं, क्योंकि समाजवादी पार्टी सरकार के विपरीत, इस स्थान पर आने वाले लोगों से एकत्र किए गए धन को वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा दबाया नहीं गया है।

मायावती के इस बयान पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि वे बसपा की वरिष्ठ नेता हैं और टीवी पर मैंने भी देखा कि उनकी बड़ी रैली थी। उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ की है, हम उनका धन्यवाद करते हैं। लेकिन, भाजपा की सरकार कोई भी काम प्रशंसा के लिए नहीं करती है। कांशीराम और डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा दलित समुदाय के लिए किए गए कार्यों को बनाए रखना और उनके नाम पर बनाए गए स्थल को संरक्षित करना सरकार का कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा मायावती का सम्मान किया है। वर्तमान में मायावती अपनी पार्टी के लिए काम कर रही हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सभी लोग देश और प्रदेश की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं।

बंगाल की स्थिति पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में हिन्दुओं, दलितों, गरीबों और भारत माता की जय बोलने वालों पर अत्याचार किया जा रहा है। पुलिस थानों में शिकायत पर सुनवाई नहीं होती है। भाजपा आने वाले दिनों में यह सब मुद्दे जनता के बीच लेकर जाएगी। मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल की जनता सही निर्णय सही समय पर लेगी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आजम खान को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि जब उनके नेता जेल में थे तो अखिलेश यादव हाल-चाल लेने के लिए नहीं जाते थे। मैं समझता हूं कि मुस्लिम समाज के पढ़े-लिखे लोगों के मन में इस बात को लेकर पीड़ा है। मुस्लिम समाज जानना चाहता है कि ऐसी कौन सी मजबूरी रही कि वे एक बार भी जेल में आजम खान का हाल-चाल लेने के लिए नहीं गए।

कानपुर घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

–आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी


Show More
Back to top button