उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों से की मॉस्क पहनने की अपील

लखनऊ। लखनऊ और कानपुर में सरपट दौड़ रही मेट्रो ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना से बचने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मॉस्क पहनने की अपील जारी किया है। कॉरपोरेशन की ओर से स्लोगन भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना से डरें नहीं, लापरवाही करें नहीं।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार के निर्देश पर जारी अपील में कहा गया है कि कोरोना से बचाव के लिए लखनऊ एवं कानपुर मेट्रो में प्रवेश से पूर्व मास्क से नाक व मुंह को अच्छी तरह कवर करें। इसके अलावा हाथों को बार-बार धोएं, सैनिटाइज करें, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।

कॉरपोरेशन के अपील के साथ मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों पर खासा असर भी हुआ दिख रहा है। लखनऊ में मेट्रो यात्रियों में मॉस्क के प्रति रुझान बढ़ा हैं। वर्तमान समय में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का मेट्रो ट्रेन से एक स्थान से दूसरे स्थान आवागमन होता है।

Show More
Back to top button