पीएम मोदी जैसा नेतृत्व मिलना देश के लिए सौभाग्य की बात: प्रकाश जावड़ेकर

पुणे, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य (गुजरात) और केंद्र सरकार का नेतृत्व करते हुए 25 साल पूरे हो रहे हैं। वह पहले 13 सालों तक गुजरात में मुख्यमंत्री रहे और अब 2014 से देश के प्रधानमंत्री हैं।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री और बाद में प्रधानमंत्री तक के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी निभाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी राजनीतिक सफलता के 25 साल पूरे किए हैं।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना देश के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। जावड़ेकर मंगलवार को पुणे में थे। उन्होंने कहा कि वह दुनिया के पहले ऐसे नेता हैं जो पिछले 24 सालों से सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर बने हुए हैं। उनके जीवन की इस सफल यात्रा को जावड़ेकर ने विकास यात्रा का भी नाम दिया है।
इसके साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेहनती नेता बताते हुए यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में देश का सारा काम स्पष्ट रूप से देश के सामने होता आया है।
उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। चुनाव को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने का काम हमारा चुनाव आयोग करता है। चुनावों को हैंडल करने की क्षमता और जल्द परिणाम घोषित करने के लिए भारतीय चुनाव आयोग की प्रशंसा दुनियाभर में होती है। इसलिए बिहार में बहुत ही शांतिपूर्वक चुनाव होगा।
उन्होंने कहा कि इस बार भी जनता का प्यार हमें मिलेगा क्योंकि लोगों को मालूम है कि अच्छा कौन है और बुरा कौन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। वहीं, कांग्रेस और राजद के कार्यकाल में केवल जंगलराज रहा है। जनता को जंगलराज नहीं चाहिए।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को तारीखों का ऐलान कर दिया।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार की सभी 243 सीटों पर दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे।
–आईएएनएस
एमएस/डीएससी