बिहार में घोटालेबाज जीते या फिर सुशासन, लोग खुद तय करें: भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल


जयपुर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा नेता एनडीए की जीत का दावा कर रहे हैं। भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने भी मंगलवार को बिहार में नीतीश कुमार की वापसी का दावा किया। उन्होंने कहा कि अब बिहार के लोगों को तय करना है कि घोटालेबाज को जिताया जाए या फिर सुशासन को।

भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जुमलेबाजी से न कोई सरकार बनती है और न बिगड़ती है। जुमले भले ही लोकप्रिय लगते हों और लोग चुटकुला समझकर हंसते हों, लेकिन उसका कोई असर नहीं होता। 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव है और हम फिर से सत्ता में लौटेंगे।”

उन्होंने कहा, “पूरा देश एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन से बहुत प्रभावित है। बिहार में भी नीतीश कुमार की सरकार ने बहुत अच्छे काम किए हैं। अब लोगों को तय करना है कि जेल में रहे, चारे के घोटालेबाज बागी सत्ता में आए या फिर सुचित्रा, पवित्रता और पारदर्शिता के साथ सुशासन देने वाली सत्ता में आए।”

भाजपा सांसद ने गुजरात के मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में 25 साल पूरे करने पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा, “भारत के अंदर लोकतंत्र में आम लोगों का विश्वास टूट गया था। पीएम मोदी के नेतृत्व में उस विश्वास को पुन स्थापित करने का काम हुआ है। पीएम मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं। मोदी है तो मुमकिन है। राजनेताओं के प्रति लोगों के विश्वास में जो कमी आई थी, उसे भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर स्थापित किया है।”

अग्रवाल ने कहा, “पीएम मोदी के 25 साल का जो स्वर्णिम कार्यकाल रहा है, जिसमें उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया है, उसमें उन्होंने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली। उन्होंने एक घंटा भी बर्बाद नहीं किया। इन 25 सालों में कोई भी उनकी ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा सकता। पिछले 25 सालों में देश का विकास हुआ है, वह काबिले तारीफ है, और देश का आमजन इसकी प्रशंसा करता है। आगे के चुनाव में भी हम पीएम मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जीतेंगे और पूरे देश में सुशासन की स्थापना हर प्रांत में करने का काम करेंगे।”

—आईएएनएस

एससीएच/डीएससी


Show More
Back to top button