गर्मियों के मौसम में स्किन काफी डल और ड्राई हो जाती है। जिसरकी वजह से चेहरा बेजान दिखने लगता है। तेज धूप और पानी की कमी के कारण स्किन काफी ज्यादा ड्राई भी होने लगती है। इस तरह की स्किन से निपटने के लिए आप चेहरे पर मलाई लगा सकते हैं। दूध से निकली मलाई सूखी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है। यहां जानिए स्किन पर कैसे लगाएं मलाई।
मलाई में मिलाएं वाइल्ड हल्दी
ज्यादातर लोग स्किन केयर के लिए भी नॉर्मल हल्दी का इस्तेमाल करते हैं, वैसे इससे भी फायदा मिल सकता है। लेकिन वाइल्ड हल्दी स्किन के लिए ही होती है। ऐसे में दूध की मलाई में वाइल्ड हल्दी मिलाएं। इसे पैक को चेहरे पर अच्छे से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं। फिर कुछ देर के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फेस को साफ करें।
नींबू के साथ मिलाएं मलाई
स्किन पर चमक बढ़ाने के लिए मलई में नींबू मिला कर लगा सकते हैं। ये दोनों ही चीजें स्किन को अच्छे से साफ करती हैं और मलाई रूखेपन को खत्म करने के साथ चेहरे की चमक बढ़ाता है। इसे लगाने के लिए मलाई में नींबू का रस मिलाएं और फिर कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाएं। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ करें।