ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथ में आते ही उन्होंने लगातार कई बड़े बदलाव किए हैं। ऐसे में अब ब्लू टिक यूजर्स को लेकर एलन मस्क ने ट्वीट किया है। उन्होंने अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि 4/20 तय कर दी है।
4/20 है ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि
ट्विटर के मालिक और अरबपति एलम मस्क ने ट्वीट किया है कि ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि 4/20 है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास ट्विटर पर नीले टिक के साथ सत्यापित खाता है तो आपको ब्लू टिक रखने के लिए अभी भुगतान करना होगा। केवल वे खाते ही ब्लू टिक चेकमार्क रख सकेंगे, जो ट्विटर ब्लू के सदस्य होंगे।
अमेरिका में ब्लू टिक के लिए करना होगा इतना भुगतान
Twitter Blue का मूल्य प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग-अलग है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे साइन अप करते हैं। यूएस में यह आईओएस या एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए 11 अमेरिकी डॉलर प्रति माह या 114.99 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ष और वेब उपयोगकर्ताओं के लिए 8 अमेरिकी डॉलर प्रति माह या 84 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ष है।
4 लाख से भी ज्यादा अकाउंट को किया अनफॉलो
इससे पहले ट्विटर ने घोषणा की थी कि 1 अप्रैल से वह लीगेसी सत्यापित खातों से ब्लू टिक यानी चेकमार्क बैज को हटाना शुरू कर देगा। इस बीच ट्विटर के ट्विटर वेरिफाइएड अकाउंट ने करीब 4 लाख लीगेसी अकाउंट को अनफॉलो कर दिया था।
2009 में शुरू की थी ब्लू टिक सेवा
बता दें कि ट्विटर ने पहली बार 2009 में सत्यापित खातों की शुरुआत की थी, जिससे उपयोगकर्ताओं को यह पहचानने में मदद मिल सके कि उनके अकाउंट मशहूर हस्तियों जैसे राजनेता, कंपनियां और ब्रांड, समाचार संगठन के हैं। कंपनी पहले सत्यापन के लिए शुल्क नहीं लेती थी।