राजधानी में धूमघाम से मना ईस्टर, निकाला जुलूस

राजधानी में धूमघाम से मना ईस्टर, निकाला जुलूस

लखनऊ। रविवार को राजधानी में धूमघाम से ईस्टर का पवित्र त्यौहार मनाया गया। लालबाग स्थित चर्च पर विभिन्न चर्च और ईसाई समितियों के अनुयाईयों ने एकत्र हो कर नाचते गाते हुए हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च पर पहुंच कर ईस्टर का पर्व मनाया। रास्ते भर नाचते गाते लोगों को जलपान करवाया गया और लगभग एक किलोमीटर लम्बे जुलूस का समापन कैथेड्रल चर्च पर हुआ। लोगों ने मरियम और यीशू मसीह के सामने मोमबत्तियां जला कर सुख शांति की दुआ मांगी। कैथेड्रल चर्च की बड़ी सीढियों पर बैठे हुए बिशप और पादरी जनों ने ईस्टर की शुभकामनाएं देते हुए आशीष वचन जनता को दिये। फादर ने कहा कि आज के दिन प्रभु यीशू मसीह हमें आशा और विश्वास देने के लिये पुनर्जीवित हुए थे। बिशप फिलिप मसीह ने कहा कि प्रभु की प्रार्थना में बड़ा बल होता है जो संसार को चलाता है। ईस्टर का संदेश देते हुए कहा कि प्रभु पर हमारा विश्वास भले ही लोगों के लिये चमत्कार हो परंतु हमारे लिये जीवन की आशा और शक्ति है। रिवरन फिरोज मसीह ने बाइबिल से पाठ पढ़ते हुए यीशू मसीह की शिक्षाओं के बारे में बताया। फादर डोनाल्ड डिसूजा ने कहा कि परमपिता परमेश्वर का आओ हम धन्यवाद करे। प्रभु से पूरे देश प्रदेश के लिये प्रार्थना करते हुए कहा कि प्रभु यीशू मसीह सब पर दया करे। उन्होनें कहा कि प्रभु पर विश्वास हमें जीवन की शक्ति प्रदान करता है। इस अवसर पर कैथेड्रल चर्च में प्रसाद के रूप में ठंडा पेयजल वितरित किया गया। गौरतलब है कि अप्रैल के दूसरे शुक्रवार को प्रभु यीशू मसीह को क्रूस पर लटकाया गया था और रविवार के दिन प्रभु यीशू पुनर्जीवित हुए थे जिसे पवित्र ईस्टर के नाम से मनाया जाता है।

E-Magazine