उत्तर प्रदेश: अयोध्‍या में रामलीला में रावण दहन पर लगी रोक


अयोध्या, 29 सितंबर (आईएएनएस)। अयोध्‍या में फिल्मी रामलीला में रावण दहन पर लग गई है। जिला प्रशासन ने रावण दहन की अनुमति नहीं दी। प्रशासन का कहना है कि रावण दहन गैर पारंपरिक है, इसलिए अनुमति नहीं दी गई।

अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मालिक बॉबी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कुछ दिन पहले पुलिस वाले रात में एक बजे आए और कमेटी पदाधिकारी को जगाकर उठा ले गए। हम सब वहां पहुंचे, इस दौरान कोई अधिकारी नहीं मिला केवल सिपाही मौजूद रहे। आईजी और डीएम को कई बार फोन करने के बाद भी नहीं उठाया गया। हमारा कहना है कि रावण दहन की अनुमति नहीं मिली तो दहन नहीं किया जाएगा। अभी तक बिना अनुमति के कोई काम नहीं किया गया है।

उन्‍होंने कहा कि हमारे जानने वाले जज हैं, उनसे बात करने के बाद उन्‍होंने कहा कि आप लिखित में रावण दहन नहीं करने की बात दे दो। ऐसा करने के बाद पुलिस अधिकारी सामने आ गए। पुलिस हमारे पदाधिकारियों को रात के समय उठाकर ले जा रही है, हम क्‍या आतंकवादी हैं।

22 सितंबर से राम कथा पार्क में फिल्मी रामलीला चल रही है और 2 अक्टूबर को रावण दहन होना था। इस कार्यक्रम के लिए 240 फीट ऊंचा रावण का पुतला बना था। अयोध्या की सुरक्षा और गैर पारंपरिक कार्यक्रम को लेकर रावण दहन की इजाजत नहीं दी गई। इस दौरान सिर्फ रामलीला चलती रहेंगी। फिल्मी रामलीला में रवि किशन, मनोज तिवारी, अवतार गिल, राकेश बेदी, बिंदु दारा सिंह, मिस यूनिवर्स इंडिया मणिका विश्वकर्मा जैसे कलाकार रामलीला का मंचन कर रहे हैं। अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मालिक बॉबी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अयोध्या प्रशासन ने वीडियो बयान जारी किया। सुभाष मालिक ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह उनके पदाधिकारियों को रात में उठाया गया, हम कोई आतंकवादी नहीं है।

–आईएएनएस

एएसएच/डीएससी


Show More
Back to top button