मोगा सीआईए स्टाफ को बड़ी सफलता, 286 ग्राम हेरोइन के साथ चार नशा तस्कर गिरफ्तार


मोगा, 28 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब के मोगा जिले में सीआईए स्टाफ ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 286 ग्राम कमर्शियल मात्रा में हेरोइन के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें मुख्य आरोपी जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा शामिल है, जिसके खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मुख्य आरोपी जगप्रीत सिंह एक सात किलोग्राम हीरोइन तस्करी के मामले में वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, सीआईए स्टाफ को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि गुरमीत सिंह, राम रतन और गुरप्रीत सिंह नामक तीन युवक नशा बेचने के धंधे में लिप्त हैं। ये मोगा के सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास अपने ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ की टीम ने घेराबंदी की और तीनों को हिरासत में ले लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 286 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जो कमर्शियल मात्रा में थी। यह मात्रा बाजार मूल्य के हिसाब से लाखों रुपए की बताई जा रही है।

पूछताछ के दौरान तीनों ने कबूल किया कि वे हेरोइन जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा से खरीदते हैं, जो कस्बा धर्मकोट के अधीन गांव शेरपुर तैयबा का निवासी है। जग्गा नशा तस्करी का सरगना है और गांव-गांव में अपने नेटवर्क के जरिए जहर फैला रहा था। सीआईए स्टाफ ने जग्गा पर भी तत्काल छापा मारा और उसे भी गिरफ्तार कर लिया। जग्गा के खिलाफ पहले से चार मामले दर्ज हैं, जिनमें नशा तस्करी और अन्य अपराध शामिल हैं। एक मामले में सात किलोग्राम हेरोइन की तस्करी से जुड़े केस में वह भगोड़ा घोषित था। पुलिस को शक है कि जग्गा का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हो सकता है, जिसकी गहन जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “नशा तस्करी के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी है। इस कार्रवाई से एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। जगप्रीत सिंह जैसे फरार अपराधी को पकड़ना हमारी बड़ी उपलब्धि है। हम युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए कटिबद्ध हैं और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां तेज की जाएंगी। जनता से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।”

–आईएएनएस

एससीएच


Show More
Back to top button