‘ट्रॉफी चोर’ ट्रेंड पर दिनेश शर्मा बोले, ‘पाकिस्तान से सब वाकिफ, हैरान होने की जरूरत नहीं'


लखनऊ, 29 सितंबर (आईएएनएस)। राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तानी टीम की हार पर तंज कसा। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पकिस्तान को हारने की पुरानी आदत है। ये लोग हर बार भारत से हारते हैं, लेकिन स्वांग ऐसा करते हैं कि जैसे कि मैच ये ही लोग जीते हों। पूरी दुनिया पाकिस्तान की इन हरकतों से वाकिफ है।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान के हाथों ट्रॉफी न लेकर अच्छा कदम उठाया है। इसका हम सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए। हालांकि, दिनेश शर्मा ने कहा कि मैच के नियोक्ता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि जब दोनों देशों के बीच इतने कटु संबंध हैं तो वह देश ट्रॉफी न दे।

‘ट्रॉफी चोर’ ट्रेंड पर भी सांसद दिनेश शर्मा ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि चोरी करना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। पूरी दुनिया उसकी इस आदत से वाकिफ है। ऐसी स्थिति में अगर पाकिस्तान को लेकर इस तरह का कुछ ट्रेंड कर रहा है तो किसी को भी हैरान होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब-जब वह हमसे लड़ेगा, तब-तब उसे हार का मुंह देखना होगा। उन्हें जीत कभी नसीब होने वाली नहीं है, लेकिन हम सब इस बात को जानते हैं कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की किताब का फॉरवर्ड लिखे जाने पर कहा कि आज की तारीख में प्रधानमंत्री मोदी न सिर्फ भारत, बल्कि देश से बाहर भी एक बड़ा नाम बन चुके हैं। यहां तक कि विश्व के कई नेताओं को उनके पैर छूते हुए भी देखा गया है। ट्रंप ने तो यहां तक कहा था कि ‘मोदी जी इज माय बेस्ट फ्रैंड।’ ऐसी स्थिति में पूरी दुनिया में भारत का कद बढ़ा है।

करूर हादसे का जिक्र करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि जिन लोगों को इस भगदड़ में जान गंवानी पड़ी है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। निसंदेह यह घटना दुखद है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि सरकार के मुआवजे से कुछ होने वाला नहीं है, लेकिन पीड़ितों को इससे थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी। इस भगदड़ को लेकर डीएमके पर भी आरोप लगे हैं। अब इस भगदड़ के पीछे सच्चाई क्या है, ये तो जांच के बाद ही साफ होगा।

भाजपा सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने तय समय तक नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है। दिनेश शर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि केंद्रीय गृह मंत्री जो भी संकल्प लेते हैं, उसे हर हाल में पूरा करते हैं। हमारी सरकार नक्सलवादियों को आम नागरिक की तरह जीवन जीने का पूरा अधिकार दे रही है। अब वह समय जा चुका है जब नक्सली दामाद की तरह रहा करते थे। अब अगर कोई हथियार उठाएगा तो उसे सेना की गोली का सामना करना होगा।

–आईएएनएस

एसएचके/वीसी


Show More
Back to top button