विदेशी शह पर देश में हो रहे सांप्रदायिक दंगे : भाजपा विधायक सुशील शाक्य


फर्रुखाबाद, 28 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर विवाद को लेकर भड़की हिंसा से सभी स्तब्ध हैं। इसी बीच रविवार को फर्रुखाबाद के अमृतपुर से भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने बरेली हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में सांप्रदायिक दंगे विदेशी शह पर हो रहे हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए सुशील शाक्य ने कहा, “देश में जहां-जहां मुसलमानों की आबादी ज्यादा है, वहीं सांप्रदायिक दंगे होते हैं। ये दंगे विदेशी चालों का हिस्सा हैं, जिनका मकसद देश में अशांति फैलाना, लोगों को धर्म-जाति के आधार पर लड़ाना और भारत को तोड़ना है। कुछ देश भारत की तरक्की से जलते हैं। भारत विश्व पटल पर मजबूत हो रहा है, इसलिए वे हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने की साजिश रचते हैं।”

उन्होंने बरेली घटना का जिक्र करते हुए कहा, “तौकीर रजा ने बिना किसी मुद्दे के पोस्टर लगाने पर शिकायत करने की बजाय कानून हाथ में लिया और दंगा भड़काया। ऐसी गतिविधियां 2014 से पहले आम थीं। जगह-जगह बम विस्फोट होते थे, हाईकोर्ट, पटना, मुगलसराय में बम फटे, निर्दोष मारे जाते थे। लेकिन योगी सरकार आने के बाद अपराधी और दंगाई बच नहीं पाते। कानपुर में हर दो-तीन साल में दंगा होता था, अब ऐसा प्रयास करने वाले का हाल तौकीर रजा जैसा होगा। गुंडागर्दी और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी।”

शाक्य ने कहा कि योगी सरकार कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ 7 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं और उन्हें फतेहगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस ने कुल 10 एफआईआर दर्ज की हैं, 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 39 अन्य हिरासत में हैं। बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों को ‘डेंटिंग-पेंटिंग’ की चेतावनी देते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एक 10 सदस्यीय एसआईटी जांच कर रही है।

–आईएएनएस

एससीएच


Show More
Back to top button