राहुल और तेजस्वी ने बिहार में अवैध बांग्लादेशियों को बचाने की यात्रा निकाली : गृह मंत्री अमित शाह


अररिया, 27 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार दौरे के दौरान अररिया पहुंचे। यहां भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने का ऐलान किया।

सम्मेलन में अमित शाह के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे। सीमांचल क्षेत्र के इस महत्वपूर्ण आयोजन में हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “अररिया जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों से बांग्लादेशी घुसपैठियों को विधानसभा चुनाव के बाद भगाया जाएगा।”

शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “ये लोग अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा पर निकले थे, लेकिन हमारी सरकार घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।”

उन्होंने लालू प्रसाद और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, “पिछले कई साल से हमारी सरकार है, लेकिन भ्रष्टाचार को लेकर कोई उंगली नहीं उठा सकता। कांग्रेस-आरजेडी के शासनकाल में तो सिर्फ भ्रष्टाचार ही होता था।”

शाह ने विकास के मुद्दों पर भी बात की और कोसी लिंक परियोजना की स्वीकृति का जिक्र किया, जो मार्च 2025 में केंद्रीय कैबिनेट ने दी। इससे अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में 2.10 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा, “कोसी का पानी अब बाढ़ नहीं लाएगा, बल्कि किसानों की फसलों को सींचेगा। कुल लागत 6,282 करोड़ रुपए की इस परियोजना से बिहार का कृषि क्षेत्र मजबूत होगा।”

कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए शाह ने जीत का मंत्र दिया और कहा, “पिछले विधानसभा चुनाव में हमने जितनी सीटें जीतीं, इस बार उससे ज्यादा लानी है। दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।”

उन्होंने किशनगंज सीट जीतने की विशेष अपील की और कार्यकर्ताओं को ‘ट्रिपल एम’ (महिला, मोदी, मंदिर) का मंत्र याद दिलाया। शाह ने महिलाओं को पार्टी के कार्यों से जोड़ने, मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने, और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर फोकस करने का निर्देश दिया।

–आईएएनएस

एससीएच/डीएससी


Show More
Back to top button